बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है,पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गाँव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मडकम की गोली मारकर हत्या कर दी, घटना उस समय हुई जब भीमा मडकम अपने खेत में मौजूद थे और आसपास ग्रामीण भी थे,नक्सलियों ने लोगों के बीच ही वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई,मिली जानकारी के अनुसार भीमा मडकम इससे पहले भी नक्सली हमले का शिकार हो चुके थे।

बताया जा रहा है कि वे आज ही दंतेवाड़ा के बचेली से अपने गाँव लौटे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया और मौके पर ही गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई,घटना के बाद कावरगट्टा गाँव और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है,वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,और इलाके को घेराबंदी कर लिया गया है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है,नक्सली हमले से एक बार फिर बस्तर अंचल में सुरक्षा व्यवस्था और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।









