आधी रात बड़ी रेड: धान खरीदी केंद्र में मिट्टी-कंकड़ मिलाकर हो रही थी, हेराफेरी, 8000 बोरी कम निकली

सक्त्ती। धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सक्त्ती जिला प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है,डभरा ब्लॉक के पुटीडीह धान खरीदी केंद्र में आधी रात को की गई औचक जांच में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है, जांच के दौरान सामने आया कि किसानों की उपज में मिट्टी और कंकड़ मिलाकर वजन पूरा करने का खेल चल रहा था।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला स्तरीय जांच टीम ने मध्य रात्रि में पुटीडीह धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया, जांच में पाया गया कि ऑनलाइन रिकॉर्ड की तुलना में केंद्र में करीब 8000 बोरी धान कम था,इस भारी कमी को छिपाने के लिए खरीदी प्रभारी प्रकाश महंत के निर्देश पर हमालों के माध्यम से धान की बोरियों में 5 से 10 किलो तक मिट्टी और कंकड़ भरे जा रहे थे, ताकि वजन बराबर दिखाया जा सके।



प्रशासन की दबिश से मचा हड़कंप

जैसे ही मौके पर जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, एसडीएम विनय कश्यप और तहसीलदार मनमोहन ठाकुर अपनी टीम के साथ पहुंचे, केंद्र में अफरा-तफरी मच गई, मौके पर अनियमितता की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पटवारी के माध्यम से पंचनामा तैयार कराया,और संदिग्ध धान को जब्त किया गया।



प्रशासन का कहना है कि प्रत्येक धान खरीदी केंद्र पर तीन नोडल अधिकारियों की तैनाती के बावजूद इस तरह की गंभीर अनियमितता सामने आना पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है, फिलहाल पुटीडीह केंद्र के प्रभारी पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।



प्रशासन का सख्त संदेश

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,अन्य केंद्रों पर भी निगरानी और सख्त कार्यवाही भी की जायेगी,“हमें सूचना मिली थी कि स्टॉक में अनियमितता है,रात्रि गश्त के दौरान निरीक्षण में 8000 बोरियों की कमी पाई गई,इस कमी को छिपाने के लिए बोरियों में मिट्टी और कंकड़ मिलाए जा रहे थे, पंचनामा कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”