बलरामपुर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ काम दिलाने के बहाने एक महिला को बुलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया,पीड़िता के साथ तीन आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया,जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर वाड्रफनगर बुलाया और एक कमरे में बंद कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अंबिकापुर पहुंची, जहाँ उसने जीरो में मामला दर्ज कराया।

मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपी रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं,फिलहाल वाड्रफनगर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है, और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।









