कृषि विभाग के तत्कालीन उप संचालक पर महिला अधिकारी ने दर्ज कराई, एफआईआर

जांजगीर/चाम्पा। जिले में कृषि विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, महिला अधिकारी की शिकायत पर कृषि विभाग के तत्कालीन उप संचालक ललित मोहन भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि पदस्थापना के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, ललित मोहन भगत जांजगीर-चाम्पा में तत्कालीन रूप से कृषि उप संचालक के पद पर पदस्थ थे, वर्तमान में वे रायगढ़ जिले में कृषि विभाग में उप संचालक के पद पर कार्यरत हैं, महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 79 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।



मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है, अधिकारियों का कहना है कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी,यह मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है,पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी,और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।