रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल से सफर करने वाले यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ेगा, रेलवे प्रशासन ने राज्य से होकर गुजरने वाली कई लोकल और मेमू ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है, यह निर्णय राजनांदगांव–नागपुर रेल सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के कारण लिया गया है।
राजनांदगांव–नागपुर सेक्शन में तीसरी-चौथी लाइन जोड़ने के कार्य के चलते रेलवे का फैसला, दैनिक यात्रियों पर पड़ेगा सीधा असर
रेलवे के अनुसार, इसी परियोजना के तहत तुमसर रोड यार्ड में नॉन इंटरलोकिंग का तकनीकी कार्य प्रस्तावित है, जो 24 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा,इस अवधि में कुल 14 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है, जबकि कुछ लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य तक न जाकर बीच के स्टेशनों पर ही समाप्त होंगी, इसके अलावा दो ट्रेनों के संचालन में देरी भी संभावित है।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 24 से 31 जनवरी के बीच तुमसर रोड–तिरोडी, तिरोडी–तुमसर रोड, इतवारी–तिरोडी, बालाघाट–इतवारी–तिरोडी तथा इतवारी–बालाघाट मार्ग की पैसेंजर और मेमू सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी, वहीं 28 से 31 जनवरी के दौरान दुर्ग–गोंदिया, गोंदिया–दुर्ग, डोंगरगढ़–गोंदिया और इतवारी–गोंदिया रूट पर चलने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा,इस फैसले का सीधा असर दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों पर पड़ने की संभावना है, जो रोजमर्रा की आवाजाही के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें तथा आवश्यकतानुसार वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह परेशानी अस्थायी है और कार्य पूरा होने के बाद इस रेल सेक्शन में ट्रेनों की गति, समयपालन और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।









