राजनांदगांव। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां जब्त की हैं, जिनकी कुल मात्रा 147 लीटर और अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 22 हजार 96 रुपये बताई गई है, इस कार्रवाई में कार सवार एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री और तस्करी के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में चौकी तुमडीबोड प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक कार के माध्यम से मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी की जा रही है,सूचना के आधार पर चौकी तुमडीबोड पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नेशनल हाईवे पर ग्राम कोहका के पास संदिग्ध वाहन क्रमांक CG 08 BC 5628 को रोका,वाहन की तलाशी के दौरान कार सवार आरोपी हिमांशु निर्मलकर (22 वर्ष) के कब्जे से 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब, एक मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई, जब्त सामग्री की कुल कीमत 12.22 लाख रुपये आंकी गई है।

इस मामले में चौकी तुमडीबोड, थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026 के तहत धारा 34(2) आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी:
इस अभियान में निरीक्षक दिलीप पटेल (चौकी प्रभारी तुमडीबोड), निरीक्षक विनय पम्मार (प्रभारी साइबर सेल), सहायक उप निरीक्षक चुन्नीलाल साहू, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, आरक्षक योगेश राठौर एवं आरक्षक अमित सोनी की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का विवरण:
गिरफ्तार आरोपी का नाम हिमांशु निर्मलकर, पिता स्व. मोहन निर्मलकर, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़) है।
रिपोर्टर : राशीद जमाल सिद्दीकी









