बलरामपुर : झारखंड में बस हादसा, पिपरसोट के 9 लोगों की मौत, क्षेत्र में मातम…..

बलरामपुर। झारखंड के ओरसा पाठ क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बलरामपुर जिले के कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे में अब तक कुल 09 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, सभी मृतक बलरामपुर विकास खंड के पिपरसोट गांव के निवासी बताए जा रहे हैं,जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी लोग “लोटा पानी कार्यक्रम” में शामिल होने के लिए बलरामपुर से झारखंड जा रहे थे, दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 100 यात्री सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गए।


हादसे की सूचना मिलते ही पिपरसोट सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, इधर, घायलों को तत्काल झारखंड के महुवाडांड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है,प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।