जांजगीर-चांपा। जिले में 20 लाख रुपये से अधिक की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, सायबर टीम और थाना चाम्पा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस जघन्य वारदात के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, यह घटना थाना चाम्पा क्षेत्र की है, जहां अरविंद इंडस्ट्रीज के सुपरवाइजर को निशाना बनाकर लूट को अंजाम दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, इस लूट की साजिश करीब दो महीने पहले रची गई थी, 9 जनवरी को आरोपियों ने कोसमंदा तालाब के पास पीड़ित की आंखों में मिर्च पावडर डालकर उसे अगवा किया। इसके बाद जबरन कार में बैठाकर नकदी से भरा बैग लूट लिया गया।
वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित को मैनपाट ले जाकर उसकी हत्या की नीयत से गहरी खाई में धक्का दे दिया, पीड़ित पूरी रात खाई में फंसा रहा और अगले दिन किसी तरह बाहर निकलकर पुलिस तक पहुंचा, जिससे पूरे मामले का खुलासा संभव हो सका।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर टीम को जांच में लगाया गया, चाम्पा, बलौदा और कोरबा क्षेत्र के करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 75 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, आरोपियों से पूछताछ जारी है,और पुलिस अन्य संभावित लिंक की भी जांच कर रही है,पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।









