प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन में गोपाल बापोड़िया को मिला,अग्र गौरव का सम्मान…..!!

कोरबा। अग्रवाल समाज के छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन सम्मेलन की तृतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन कोरबा जिले में भव्य रूप से किया गया, इस अवसर पर समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व गोपाल बापोड़िया को उनके उल्लेखनीय सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान के लिए ‘आग्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया,यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि जयसिंग अग्रवाल के करकमलों से प्रदान किया गया, कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष अशोक मोदी, प्रांतीय महामंत्री विजय अग्रवाल, प्रांतीय सचिव अशोक अग्रवाल तथा सदस्य अमर अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आतिथ्य कृष्णा ग्रुप द्वारा कृष्णा हुंडई परिसर में किया गया, जहां समाज के गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही,गौरतलब है कि गोपाल बापोड़िया लंबे समय से अग्रवाल समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाते आ रहे हैं, समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है,उनके द्वारा किए गए निरंतर सामाजिक कार्यों, संगठन के प्रति समर्पण एवं जनसेवा को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया,सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री बापोड़िया के कार्यों की सराहना करते हुए,उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया, कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।