भाटापारा में कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं का धरना, अधीक्षिका के स्थानांतरण का किया,विरोध…..

भाटापारा।भाटापारा बीईओ कार्यालय के सामने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छात्रावास की छात्राओं ने 13 जनवरी 2026 को धरना प्रदर्शन किया,छात्राओं की मांग थी कि वर्तमान अधीक्षिका को छात्रावास से न हटाया जाए और किसी दूसरी अधीक्षिका की उन्हें आवश्यकता नहीं है, धरने के दौरान छात्राओं ने “हमारी मैडम को दूसरी जगह मत भेजो” जैसे नारे भी लगाए।
धरने की सूचना मिलते ही भाटापारा तहसीलदार एवं ग्रामीण थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी, अधिकारियों के समझाने के बाद छात्राओं ने धरना समाप्त कर दिया।


इस संबंध में जब छात्रावास की अधीक्षिका से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें छात्राओं के धरने की जानकारी नहीं थी, क्योंकि उस समय वे कार्यालयीन कार्य से जिला कार्यालय गई हुई थीं, उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मूल पदस्थापना स्थल पर भेजा जा रहा है, जो उन्हें स्वीकार है, लेकिन उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह गलत हैं,मामले को लेकर शिक्षा विभाग में भी चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं अधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।