जांजगीर-चांपा। पामगढ़ विधायक बालेश्वर साहू को अदालत से जमानत मिलने के बाद आज जेल से रिहा कर दिया गया, उनकी रिहाई की खबर मिलते ही जेल परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, विधायक के स्वागत में गाजे-बाजे बजे और जमकर आतिशबाजी की गई।

इस मौके पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों समर्थक बालेश्वर साहू के स्वागत के लिए जेल पहुंचे,जेल से बाहर निकलते ही विधायक ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संविधान के प्रति आस्था जताई।

बालेश्वर साहू कार में संविधान की पुस्तक लेकर सवार हुए और “सत्यमेव जयते” का उद्घोष किया,मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें किसान बनाकर फर्जी मामले में फंसाया गया, विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के दबाव में किसान राजकुमार शर्मा के माध्यम से उनके खिलाफ साजिश रची गई थी।

उन्होंने कहा, “जिसको जो करना था, उसने कर लिया। अब जेल से बाहर आकर जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान दूंगा,मुझे अपना रास्ता और अपनी लाइन आगे बढ़ानी है,”विधायक की रिहाई के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।









