रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड से मिली हल्की राहत अब ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं है,बीते दो दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई, लेकिन मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 15 जनवरी के बाद प्रदेश में ठंड एक बार फिर अपना असर दिखाएगी। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है।
उत्तरायण के बाद भी नहीं मिलेगी ठंड से राहत
14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ सूर्य उत्तरायण हो जाता है और आमतौर पर इसके बाद ठंड कम होने लगती है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज अलग नजर आ रहा है, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरायण के बावजूद ठंड में कमी नहीं आएगी, बल्कि कुछ इलाकों में ठिठुरन और बढ़ सकती है,फिलहाल पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में जो हल्की नरमी दिखाई दे रही है, उसे अस्थायी माना जा रहा है।

रायपुर में रातें रहीं अपेक्षाकृत गर्म
राजधानी रायपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो जनवरी महीने का अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा, इससे सुबह और रात के समय लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है।
अंबिकापुर में कंपकंपी, पारा 5 डिग्री से नीचे
प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका एक बार फिर सरगुजा संभाग का अंबिकापुर रहा, यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है,वहीं बिलासपुर में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है,विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखने, गर्म कपड़ों का उपयोग करने और सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है।









