धान खरीदी विवाद से आहत वृद्ध किसान ने किया,जहर सेवन, समय रहते, अस्पताल पहुंचाने से बची जान

कोरबा। हरदीबाजार धान खरीदी में आ रहे व्यवधानों से किसानों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है,बीते 24 घंटे के भीतर जहर सेवन की दूसरी घटना सामने आई है, रकबा में कमी के कारण धान की कम पैदावार दर्शाए जाने और बिक्री को लेकर उत्पन्न विवाद से आहत एक वृद्ध किसान ने जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। समय रहते उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम झांझ निवासी बैसाखू गोंड़ (60 वर्ष), पिता भुरूवा गोंड़ ने मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच किसी कीटनाशक का सेवन कर लिया, जहर सेवन के बाद वह सीधे हरदीबाजार तहसील कार्यालय पहुंच गया और अपनी स्थिति की जानकारी दी, जिससे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।



सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया,इसी दौरान जनपद उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल तहसील कार्यालय के पास से गुजर रहे थे,उन्होंने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से किसान को तुरंत हरदीबाजार के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया, बाद में पुलिस भी मौके पर तथा अस्पताल पहुंची।

बताया जा रहा है कि यह मामला धान खरीदी के दौरान रकबा में कमी दिखाए जाने, कम पैदावार दर्ज होने,और बिक्री में आ रही दिक्कतों से जुड़ा हुआ है, इससे पहले भी इसी तरह की समस्या के चलते एक अन्य किसान द्वारा जहर सेवन किए जाने की घटना सामने आ चुकी है,समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक पूछताछ की जा रही है, किसान की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।