बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,कांकेर लंका क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, मृतक की पहचान पण्डो रामा (48 वर्ष), पिता पण्डो जोगा के रूप में हुई है, वह ग्राम भटपाड़ पेंटापाड, थाना चिंतागुफा का निवासी था।

जानकारी के अनुसार पण्डो रामा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था,यह निर्माण कार्य ग्राम सचिव और सरपंच के माध्यम से कराया जा रहा था,इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से रामा की हालत मौके पर ही गंभीर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है,इस हादसे के बाद निर्माण स्थलों पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं,पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि करंट लगने की वजह क्या रही और क्या निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।









