गरियाबंद आर्केस्ट्रा अश्लीलता मामला: मंच पर आपत्तिजनक नाच, एसडीएम पर पैसे लुटाने का आरोप, वीडियो वायरल…..

गरियाबंद। जिले में आयोजित एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं, मनोरंजन के नाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर कथित तौर पर अश्लील नृत्य किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि यह आर्केस्ट्रा ओडिशा से आई टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने मंच पर मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दीं। हैरानी की बात यह रही कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में होता रहा,और किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं की गई, कार्यक्रम में मैनपुर के एसडीएम तुलसीदास मरकाम की मौजूदगी भी बताई जा रही है।

वायरल वीडियो में आरोप है कि एसडीएम तुलसीदास मरकाम न केवल कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, बल्कि मंच पर नाच रही कलाकारों पर पैसे लुटाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, साथ ही, उनके द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने के दृश्य भी सामने आने की चर्चा है, इसके अलावा, अन्य रसूखदार लोगों द्वारा भी कलाकारों पर खुलेआम पैसे उड़ाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी, जिसके बाद अब प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं,सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मामले ने तूल पकड़ने के बाद गरियाबंद एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं,पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और कार्यक्रम की अनुमति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जाएगी,जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है।