बरमकेला अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ का केसीसी घोटाला, 8 आरोपी पर एफआईआर, शाखा प्रबंधक मुख्य आरोपी….

सारंगढ़/ बिलाईगढ़।छत्तीसगढ़ शासन ने अपेक्स बैंक की बरमकेला शाखा में सामने आए करीब 9.91 करोड़ रुपये के गबन के मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए,कड़ा रुख अपनाया है, शासन के निर्देश पर इस बहुचर्चित आर्थिक अपराध में 8 अधिकारी, कर्मचारी एवं आउटसोर्सिंग स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने 887 किसानों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) खातों में हेरफेर कर योजनाबद्ध तरीके से 9,91,20,877.69 रुपये की राशि का गबन किया,इस पूरे मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक डी. आर. वाघमारे को मुख्य आरोपी बनाया गया है, थाना बरमकेला में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



भ्रष्टाचार पर निर्णायक प्रहार करते हुए पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा 20 नवंबर 2025 को एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है,इस दल में



मंजू महेन्द्र पांडे (उप आयुक्त सहकारिता, जांजगीर–चांपा),

व्यासनारायण साहू (सहायक आयुक्त सहकारिता, रायगढ़) तथा

मेसर्स पीयूष पी. जैन एंड एसोसिएट्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म, भिलाई
को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।


विशेष जांच दल को तीन माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गबन की गई राशि की वसूली सुनिश्चित की जा सके और दोषियों को कठोर दंड दिलाया जा सके,शासन ने साफ शब्दों में कहा है कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।