कांकेर । जिले के चारामा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जेपरा में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है,बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए और घंटों तक प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की शासकीय भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा किया गया है, जिसकी शिकायत वे कई बार प्रशासन से कर चुके हैं, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, प्रशासनिक उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने मजबूर होकर सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शासकीय भूमि से तत्काल अवैध कब्जा हटाया जाए, ताकि गांव के हित में उस भूमि का उपयोग किया जा सके,ग्रामीणों ने चेतावनी दी है, कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई,तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमला स्थिति पर नजर बनाए हुए है,फिलहाल ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, और प्रशासन से त्वरित व निर्णायक कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।










