iPhone के लालच में रिश्तों की चोरी: भतीजी निकली साजिशकर्ता, 51 लाख की चोरी का जशपुर पुलिस ने किया खुलासा

जशपुर। जिले में पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है,जशपुर पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,यह पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह, रैनीडांड का है।



पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरी की इस वारदात की साजिश घर की ही भतीजी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य साथियों के साथ मिलकर रची थी,आरोपियों ने अपने ही बड़े पिताजी के घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपये नकद और सोने की ज्वेलरी समेत कुल 51 लाख रुपये से अधिक की चोरी को अंजाम दिया।



चोरी के पैसों से आरोपियों ने हरियर रंग की कार खरीदी, महंगे मोबाइल फोन लिए और पार्टियां मनाईं,पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, अलग-अलग समय पर दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से
86,300 रुपये नकद, एक हरियर कार, मंगलसूत्र, सोने की बिस्किट, सोने का कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं,जप्त किए गए माल की वर्तमान कीमत लगभग 51 लाख 82 हजार 300 रुपये बताई जा रही है।


मामले से जुड़े अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, उनकी तलाश में लगातार पतासाजी और दबिश की कार्रवाई जारी है,इस पूरे मामले में थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4) और 305(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, जशपुर पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।