बलरामपुर। जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है,कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई,बताया जा रहा है कि देर रात ठंड अधिक होने के कारण महिला घर के भीतर अलाव सेंक रही थी, इसी दौरान झपकी आने से वह आग के करीब गिर गई और गंभीर रूप से झुलस गई।

हादसे के समय घर में पति सहित अन्य परिजन गहरी नींद में सो रहे थे, जिससे किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी, देर रात जब पूरे घर में धुआं फैल गया और जलने की तेज बू आने लगी, तब परिजनों को अनहोनी का पता चला, लेकिन तब तक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी,घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की यह मामला ग्राम लाउ का बताया जा रहा है, पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।










