जांजगीर-चांपा। जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है,छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है, जिला जेल में बालेश्वर साहू से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए, जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस विधायक होने की वजह से ही बालेश्वर साहू को “सजा” दी जा रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि विधायक के खिलाफ जो मामला सामने लाया गया है, वह कोई नया नहीं बल्कि लगभग 7 से 10 साल पुराना है, उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रदेश में पिछले पांच वर्षों तक कांग्रेस की सरकार थी, तब इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई,यदि मामला इतना ही गंभीर था तो पहले ही कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई,जय सिंह अग्रवाल का आरोप है कि आज जब बालेश्वर साहू एक निर्वाचित कांग्रेस विधायक हैं, तब भाजपा अपनी राजनीतिक विफलताओं और “पापों” को छिपाने के लिए उन्हें जेल भेज रही है।

जय सिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि देश और राज्य में विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने का माहौल बनाया जा रहा है, केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकारें विपक्ष को निशाना बना रही हैं, बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी इसी राजनीतिक बदले की नीति का उदाहरण है।
गौरतलब है कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने 42 लाख 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है,गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिला जेल जांजगीर (खोखरा) भेजा गया, जहां वे 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर रहेंगे, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है।










