छतीसगढ़ मौसम / डेस्क। छत्तीसगढ़ में इस बार सर्दी ने तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है,प्रदेश के कई इलाकों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है,मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक राज्य के 18 जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है,विभाग के अनुसार, कई क्षेत्रों में तेज ठंडी हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है,इससे खासतौर पर सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ेगी। ग्रामीण और खुले इलाकों में ठंड का असर ज्यादा गंभीर रहने की आशंका जताई जा रही है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा, जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम और बेमेतरा शामिल हैं।

सुबह की धुंध से बढ़ी परेशानी
राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,कई इलाकों में सुबह देर तक घनी धुंध छाई रही, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो गई,वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी और कई जगह सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया,ठंड के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और मॉर्निंग वॉक करने वालों को भारी ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।
अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा
प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा इलाका रहा, वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया।
अन्य प्रमुख तापमान इस प्रकार रहे—
पेंड्रारोड: 6 डिग्री
दुर्ग: 0 डिग्री
जगदलपुर: 4 डिग्री
माना एयरपोर्ट: 6 डिग्री
सरगुजा, दुर्ग और रायपुर संभाग के कई क्षेत्रों में शीतलहर का असर साफ तौर पर देखा गया।
स्कूलों के समय में बदलाव
तेज ठंड को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कुछ जिलों में प्राथमिक स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है, इनमें सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले शामिल हैं,वहीं, दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 9:30 बजे से लगाए जाएंगे।










