जांजगीर-चांपा। जिले की राजनीति में उस समय बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को धोखाधड़ी के गंभीर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, कोर्ट के आदेश के बाद विधायक को गिरफ्तार कर जिला जेल जांजगीर भेज दिया गया है, जहां उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला अक्टूबर माह में चांपा थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था,आरोप है कि बालेश्वर साहू ने बम्हनीडीह सहकारी समिति में प्रबंधक रहते हुए किसान को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन के नाम पर ठगी का शिकार बनाया। विधायक ने अपने एक सहयोगी गौतम राठौर के साथ मिलकर पीड़ित किसान राजकुमार शर्मा के बैंक खाते से कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच अलग-अलग किस्तों में यह राशि आहरित की गई,आरोप है कि किसान राजकुमार शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान लगाकर रकम निकाली गई,इस मामले में विधायक और उनके सहयोगी के खिलाफ चांपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि इस प्रकरण में सह-आरोपी गौतम राठौर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आज न्यायालय में चालान पेश किया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,इस गिरफ्तारी के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी गहन जांच जारी रहेगी।










