रायपुर/डेस्क । पोंगल त्योहार को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है,तकनीकी उन्नयन (अपग्रेडेशन) कार्य के चलते जिन ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से चलाने का निर्णय लिया गया था, अब वे सभी अपने नियमित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होंगी, एलएचएस (लॉन्ग हॉल स्लैब) ब्लॉक को निरस्त किए जाने के बाद रेलवे ने यह अहम फैसला लिया है।
दरअसल, वाल्टेयर मंडल के अंतर्गत रायगड़ा–विजयनगरम रेलखंड में तकनीकी उन्नयन कार्य प्रस्तावित था, इस कारण कुछ कोचिंग ट्रेनों को रद्द करने या गंतव्य से पहले समाप्त करने की योजना बनाई गई थी,हालांकि, पोंगल पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और यात्रा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन ने एलएचएस ब्लॉक को रद्द कर दिया, जिससे ट्रेनों का सामान्य परिचालन बहाल हो सका।
नियमित समय पर चलेंगी प्रमुख ट्रेनें
ब्लॉक निरस्त होने के बाद विशाखापत्तनम–रायपुर पैसेंजर और दुर्ग–विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा सामान्य
58527 रायपुर–विशाखापत्तनम पैसेंजर
12 और 19 जनवरी 2026 को नियमित समय-सारिणी के अनुसार।
58528 विशाखापत्तनम–रायपुर पैसेंजर
12 और 19 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित समय पर।
20829 दुर्ग–विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस
12 और 19 जनवरी 2026 को दुर्ग से विशाखापत्तनम के लिए सामान्य परिचालन।
20830 विशाखापत्तनम–दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस
12 और 19 जनवरी 2026 को विशाखापत्तनम से दुर्ग के लिए नियमित संचालन।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
रेलवे के इस निर्णय से पोंगल पर्व के दौरान यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। अचानक रद्द हुई ट्रेनों की बहाली से यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाएं बदलने की परेशानी से राहत मिलेगी, वहीं त्योहार के समय सुगम और सुविधाजनक रेल यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।










