बालोद में राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी की ऐतिहासिक तैयारी 9 से 13 जनवरी तक दुधली में जुटेंगे देशभर से 15 हजार स्काउट–गाइड

बालोद। छत्तीसगढ़ एक बड़े राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 से 13 जनवरी 2026 तक बालोद जिले के दुधली क्षेत्र में किया जाएगा,यह आयोजन राज्य के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार छत्तीसगढ़ को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है।



इस जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों से 12 से 15 हजार रोवर–रेंजरों के शामिल होने की संभावना है, प्रतिभागियों के स्वागत और आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और आयोजकों द्वारा आवास, भोजन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और गतिविधियों से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं,आयोजन स्थल पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।



हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ माध्यमों पर जंबूरी के स्थगित होने को लेकर फैल रही चर्चाओं पर प्रशासन और आयोजकों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि ऐसी खबरें पूरी तरह भ्रामक हैं, उन्होंने दो टूक कहा कि जंबूरी निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित होगी, और कार्यक्रम अपने पूरे स्वरूप में संपन्न किया जाएगा, साथ ही, आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।



आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए कल दोपहर 1 बजे जंबूरी स्थल दुधली, जिला बालोद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रस्तावित गतिविधियों और व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी,राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को लेकर राज्यभर में उत्साह का माहौल है,इसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान, संगठनात्मक क्षमता और आतिथ्य परंपरा के सशक्त प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।