खैरागढ़/गंडई। नगर के प्रमुख बस स्टैंड के कायाकल्प का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है, लंबे समय से बस स्टैंड के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए राशि भी स्वीकृत की गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका था।
अब नगर पंचायत ने इस दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष टंकेश्वर शाह खुशरो, पार्षद दिलीप ओगरे, शैलेन्द्र दुबे तथा नगर पंचायत के इंजीनियर और अधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड को हाईटेक स्वरूप देने के लिए आवश्यक सुविधाओं और विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई।
प्रस्तावित योजना के तहत बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक प्रतीक्षालय, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी, नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर बस स्टैंड को सुव्यवस्थित और आधुनिक रूप दिया जाएगा।
जिससे यात्रियों के साथ-साथ बस संचालकों को भी सुविधा मिलेगी,नगरवासियों ने बस स्टैंड के कायाकल्प की पहल का स्वागत करते हुए, इसे शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
रिपोर्टर : राशीद जमाल सिद्दीकी










