रायगढ़। “जब रगों में लहू की जगह कालिख बहने लगे, तो उससे पहले यह लहू किसी काम तो आए…”
इसी ज्वलंत नारे के साथ युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ ने शहर में फैलते जानलेवा प्रदूषण के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ दी है, बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण, ज़हरीली हवा और आमजन की बिगड़ती सेहत के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और शहरभर में घूम-घूमकर जनजागरण पाम्पलेट बांटकर लोगों को इस गंभीर खतरे से अवगत करा रहे हैं,
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि अब भी शासन-प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

उन्होंने ऐलान किया कि 5 जनवरी को गांधी प्रतिमा के पास युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने “खून से पत्र” लिखकर प्रशासन को झकझोरेंगे,यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि रायगढ़ की आने वाली पीढ़ियों के जीवन की रक्षा की अंतिम पुकार है,
इस जनआंदोलन को मजबूती देने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज स्वयं मौके पर पहुंचे और युवा कांग्रेस के इस साहसिक अभियान की खुलकर सराहना की उन्होंने कहा कि
“प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई किसी एक संगठन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है।

यदि आज आवाज़ नहीं उठाई गई, तो कल सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा,”युवा कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अब प्रतीकात्मक विरोध नहीं, बल्कि निर्णायक संघर्ष होगा,
यदि शासन-प्रशासन ने प्रदूषण पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन शहर से निकलकर प्रदेश स्तर तक गूंजेगा।
रायगढ़ अब खामोश नहीं रहेगा—हवा चाहिए, ज़हर नहीं!










