बस्तर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है,नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया एक पुराना प्रेशर कंटेनर आधारित आईईडी बम बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कैंप सातधार से सीआरपीएफ की 195 बटालियन के नेतृत्व में यंग प्लाटून का बल तथा थाना मालेवाही से जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम रोड डी-माइनिंग ड्यूटी पर सातधार से मालेवाही की ओर रवाना हुई थी,डी-माइनिंग कार्यवाही के दौरान जब टीम थाना मालेवाही क्षेत्र अंतर्गत सातधार और मालेवाही के मध्य सड़क किनारे जंगल क्षेत्र में पहुंची, तब सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधि देखी।

जांच के दौरान सड़क किनारे जंगल में करीब 5 किलोग्राम वजन का पुराना प्रेशर कंटेनर आईईडी बम बरामद किया गया, सीआरपीएफ की बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम द्वारा बम को सफलतापूर्वक डिटेक्ट किया गया और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया गया,इस कार्रवाई से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है, मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।










