खैरागढ़ /गंडई । ग्राम हनईबन मे किसान महापंचायत की हुई बैठक किसान ससमिति के बैनर चले, जिसमें शामिल हुए किसान अधिकार संघर्ष समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, संयोजक सुधीर गोलछा ,अध्यक्ष लोकेश्वरी जंघेल, वही हजारों किसान भी बैठक में शामिल हुए देखा जाए, तो 3 जनवरी को किसानों का गंडई में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें 50हज़ार किसान शामिल होते हैं।
वही सरकार द्वारा जो चार ग्रामीण क्षेत्र मे चुना पत्थर खदान को लेकर बताया गया,कि सरकार ने फिलहाल हनईबन जग मड़वा – रग मड़वा मरग़ कठेरा, खौंघा लाइम स्टोन ब्लॉक के टेंडर को निरस्त कर दिया गया है,इस लिए धरना प्रदर्शन को रोक दिया गया, किसानो के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार थी वहीं किसानो ने महापंचयात बैठक में अपनी आवाज़ बुलंद किए, सुधीर गोलछा ने अपने उद्बोधन में बोला की किसान भाइयों फिलहाल के लिए टेंडर ही निरस्त किया गया है, आप लोग धोखे में नहीं रहिएगा कोई भी किसान अपनी धरती मां का सौदा नहीं कर सकता, और ना हम होने देंगे किसान एक है आज किसानों को बांटने की कोशिश की जा रही है।
इसे हम कामयाब नहीं होने देंगे किसान एक है और एक रहेगा इसमें किसी की भी राजनीति नहीं चलेगी,सरकार को अगर निरस्त करना है, तो सीमेंट फैक्ट्री जो खोलने की बात कह रही उसे निरस्त करे, पूरी परियोजना को ही निरस्त करें यही हमारी मांग है, वही लोकेश्वरी जंघेल, कामदेव जंघेल, श्रवण जंघेल,मन्नू चंदेल संजू चंदेल,प्रमोद सिंह ठाकुर ,प्रियंका जंघेल सभी वक्ताओं ने कहा कि किसानों को कोई भी नहीं बांट सकता, किसान अपनी धरती मां की रक्षा करते हैं।
और करते रहेंगे किसानों की मां को कोई नहीं खरीद सकता लोगों के बहकावे में कोई ना आए जो हमारा अधिकार है हम वह अपना अधिकार पाकर रहेंगे l आज पाँच गाँव के लाइम स्टोन ब्लॉक का टेंडर सरकार ने जो निरस्त किया है यह सिर्फ किसानों को खामोश करने के लिए है किसान किसी भी धोखे में नहीं आएंगे किसान एक मंच पर है और एक मंच पर रहेगा।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










