आज कालिंदी कुंज में होगा,बाबा श्याम का भव्य अखाड़ा कीर्तन, श्याम भक्तों को आमंत्रण


रायगढ़। बाबा श्याम की असीम कृपा से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालिंदी कुंज स्थित राधा उद्यान में भव्य “बाबा श्याम का अखाड़ा कीर्तन” आयोजित किया जा रहा है,यह धार्मिक आयोजन 3 जनवरी 2026, शुक्रवार को शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा,कार्यक्रम का आयोजन श्याम दीवाने अखाड़ा परिवार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के समस्त श्याम प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है,कीर्तन के दौरान ताली की थाप और श्याम नाम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।

इस वर्ष कीर्तन की विशेषता यह रहेगी कि बाबा श्याम ताज़ा फूलों के भव्य बंगले में विराजमान होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा,आयोजकों ने सभी श्याम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कीर्तन में सहभागी बनने और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम का आयोजन मुकेश गोयल परिवार द्वारा आयोजित किया गया हैं, आयोजन का यह 13वां वर्ष हैं, लगातार 13 वर्षों से श्याम बाबा का दरबार इस तरह लगया जा रहा हैं, हर वर्ष श्याम बाबा का अद्भुत दरबार देखने को मिलता हैं, वही इस बार भी ऐसा अद्भुत दरबार देखने मिलेगा।