रायगढ़। वार्ड नंबर 19 से कांग्रेस पार्षद पद की प्रत्याशी रहीं शालू अग्रवाल ने रायगढ़ खाद्य विभाग से वार्ड नंबर 19 की राशन दुकान को वार्ड क्षेत्र में ही खोले जाने की मांग की है, इस संबंध में उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन का ध्यान वार्डवासियों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया है।
शालू अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में वार्ड नंबर 19 की शासकीय राशन दुकान मरीन ड्राइव क्षेत्र में संचालित हो रही है, जो वार्ड की भौगोलिक सीमा से बाहर स्थित है, इसके कारण वार्ड के हितग्राहियों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को राशन से संबंधित कार्यों के लिए काफी दूर जाना पड़ता है, जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि राशन जैसी आवश्यक सुविधा वार्ड के भीतर उपलब्ध होना वार्डवासियों का अधिकार है,दुकान के बाहर होने से समय, श्रम और खर्च तीनों बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा असर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ रहा है।
शालू अग्रवाल ने खाद्य विभाग एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वार्डवासियों के हित और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द राशन दुकान को वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत ही खोला जाए, ताकि सभी हितग्राहियों को सरल, सुगम और पारदर्शी तरीके से राशन का लाभ मिल सके।










