छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिलाई के बॉक्सरों का शानदार प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई के सेक्टर-1 बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ियों ने 17वीं छत्तीसगढ़ राज्य एलीट पुरुष एवं महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, शहर और जिले का नाम रोशन किया है, प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 दिसंबर 2025 तक जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड परिसर में किया गया था,इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में बीएसपी से चयनित सेक्टर-1 बॉक्सिंग क्लब के खिलाड़ी ओम सोनी (85–90 किग्रा वर्ग) और ए. समीर (60–65 किग्रा वर्ग) ने हिस्सा लिया।

कड़े मुकाबलों के बीच ओम सोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं ए. समीर ने कांस्य पदक जीतकर क्लब की सफलता में योगदान दिया,स्वर्ण पदक विजेता ओम सोनी का चयन अब सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जो 4 से 10 जनवरी 2026 तक नोएडा में आयोजित होगी, ओम सोनी 85–90 किलोग्राम भार वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।


इस उपलब्धि पर दुर्ग सांसद एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष माननीय विजय बघेल, छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. राजेंद्रन, सेक्टर-1 बॉक्सिंग क्लब के कोच एवं नेशनल रेफरी-जज कुलदीप सोनकर, सहायक कोच गुरविंदर सिंह, भिलाई में बॉक्सिंग के जन्मदाता आर.एन. बैनर्जी, सीनियर बॉक्सर पी.के. राय सहित समस्त पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर: राशिद जमाल सिद्दीकी