“रगों के लहू से लिखेंगे इंकलाब” — प्रदूषण के खिलाफ युवा कांग्रेस का सड़कों पर ऐलान-ए-जंग

रायगढ़। “रगों में लहू की जगह कालिख बहने लगे, उससे पहले यह लहू कुछ काम तो आए…” इसी जज्बे और संकल्प के साथ युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ ने प्रदूषण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है, बढ़ते प्रदूषण, जहरीली हवा और आमजन की बिगड़ती सेहत के खिलाफ जनजागरण के उद्देश्य से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर भर में घूम-घूमकर पाम्पलेट वितरण किया और लोगों को इस गंभीर संकट से अवगत कराया।

युवा कांग्रेस रायगढ़ जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने साफ शब्दों में चेताया है कि यदि शासन-प्रशासन अब भी नहीं जागा, तो आंदोलन और तेज होगा,इसी कड़ी में 5 जनवरी को गांधी प्रतिमा के पास एक अनोखा और प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया जाएगा, जहां युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने “खून से पत्र” लिखकर शासन-प्रशासन को झकझोरने का काम करेंगे। यह कार्यक्रम सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को बचाने की पुकार है।


इस जनआंदोलन को मजबूती देते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता  राजेश भारद्वाज  ने अभियान की सराहना की और अपना बहुमूल्य समय देकर युवा कांग्रेस का हौसला बढ़ाया, उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ किसी संगठन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है,और इसमें हर जागरूक नागरिक को साथ आना होगा।


इस जनआंदोलन को मजबूती देते हुए आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता  राजेश भारद्वाज  ने अभियान की सराहना की और अपना बहुमूल्य समय देकर युवा कांग्रेस का हौसला बढ़ाया, उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ किसी संगठन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है और इसमें हर जागरूक नागरिक को साथ आना होगा।