दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.70 लाख के नकली नोट बरामद…..

दुर्ग । जिले में नकली नोट छापकर स्थानीय बाजारों में खपाने वाले एक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी यूट्यूब से नकली नोट बनाने की विधि सीखकर 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट तैयार कर रहे थे, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट, एक कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और बॉन्ड पेपर बरामद किया है,
मामला रानीतराई थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी दंपति साप्ताहिक बाजारों में नकली नोट खपाता था।

यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापना, बाजार में खपाते दंपति गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, आरोपी रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे, खरीदारी के बाद उन्होंने दुकानदार को नकली नोट दिया, जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारियों की मदद से दंपति को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण तुरंग और राखी तुरंग, निवासी मुजगहन, रायपुर के रूप में हुई है।

साप्ताहिक बाजारों में चल रहे थे नकली नोट, दुर्ग पुलिस ने दंपति को दबोचा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट छापने की पूरी प्रक्रिया सीखी। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से कलर फोटो कॉपी प्रिंटर और बॉन्ड पेपर खरीदकर धीरे-धीरे नकली नोट बनाना शुरू किया और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में उन्हें खपाने लगे,पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने सबसे पहले पाटन क्षेत्र में नकली नोट चलाए, इसके बाद कई अन्य साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय रहे।

दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बेहद हल्के किस्म के बॉन्ड पेपर का उपयोग कर रहे थे, जिससे नकली नोट आसानी से पहचाने जा सकते थे।

विजय अग्रवाल एसएसपी दुर्ग

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी अरुण तुरंग पहले चोरी के मामले में जेल जा चुका है। परिवार पर कर्ज होने के चलते पति-पत्नी ने मिलकर नकली नोट छापने की योजना बनाई।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया है। मामले की आगे जांच जारी है।