सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हथियार जखीरा बरामद, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता उरसांगल कैम्प क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान 5 राइफल और 500 राउंड जब्त

बस्तर /सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है,कैम्प उरसांगल क्षेत्रान्तर्गत चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा डंप किया गया भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


सुरक्षा बलों ने जंगल-पहाड़ी इलाके से 05 नग बोल्ट एक्शन/12 बोर/भरमार राइफल तथा 500 नग जिंदा राउंड बरामद किए हैं, जांच में सामने आया है कि यह हथियार सामग्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रणनीतिक रूप से छिपाकर रखी गई थी।


ANTI NAXAL OPERATION से नक्सली संगठन कमजोर
जिले में लगातार चल रहे,ANTI NAXAL OPERATION के चलते नक्सली संगठन को भारी नुकसान हो रहा है, सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी अभियान पूरी सतर्कता और मजबूती के साथ जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।


माओवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील
सुरक्षा बलों ने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति और विकास की राह अपनाने की अपील की है, उन्हें “पूना मार्गेम पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान” से जुड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर दिया जा रहा है,संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता नक्सलियों की डंप हथियार सामग्री की यह बड़ी बरामदगी A+YP बटालियन सीएपीएफ एवं जिला बल सुकमा की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम है।