नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के परिवार में एक बार फिर खुशियों की खबर सामने आई है,प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से साथी रहीं अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है, यह समारोह पारिवारिक सहमति के बाद हाल ही में संपन्न हुआ, जिसे पूरी तरह निजी और सादगीपूर्ण रखा गया।
सूत्रों के मुताबिक, रेहान और अवीवा पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं,उनके रिश्ते को दोनों परिवारों का पूरा समर्थन मिला है, सगाई समारोह में केवल चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी मित्र ही शामिल हुए,आयोजन को जानबूझकर मीडिया और सार्वजनिक चर्चा से दूर रखा गया।

बताया जा रहा है कि अवीवा बेग का परिवार दिल्ली में रहता है, और वे भी निजी जीवन को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करते हैं, दोनों की शादी की तैयारियां भी सीमित पारिवारिक दायरे में ही किए जाने की संभावना है।
रेहान वाड्रा पेशे से एक रचनात्मक कलाकार हैं,और विजुअल आर्ट के क्षेत्र में सक्रिय हैं,वे अपनी कला प्रदर्शनियों के माध्यम से पहचान बना चुके हैं, प्रकृति, फोटोग्राफी और यात्रा में उनकी गहरी रुचि है,उन्होंने देश और विदेश से शिक्षा प्राप्त की है, और अब तक राजनीति से दूरी बनाए रखी है,गांधी परिवार में इस नए रिश्ते को लेकर परिजनों और करीबी लोगों में उत्साह का माहौल है, हालांकि इसे पूरी तरह निजी रखते हुए सार्वजनिक रूप से किसी प्रकार की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।










