नई दिल्ली। देश में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का पूरा ढांचा जल्द बदल सकता है,इसके चलते आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है, सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अमेरिका से एलपीजी सप्लाई के लिए किए गए नए करार के बाद केंद्र सरकार सब्सिडी के फॉर्मूले में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रही है, यदि यह बदलाव लागू होता है, तो आने वाले दिनों में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं या सब्सिडी में कटौती संभव है।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने साल 2026 के लिए अमेरिकी निर्यातकों के साथ सालाना एलपीजी सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं, इस समझौते के तहत लगभग 2.2 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MMTPA) एलपीजी का आयात किया जाएगा, जो भारत के कुल सालाना एलपीजी इंपोर्ट का करीब 10 प्रतिशत है।
यह पहली बार है, जब भारतीय तेल कंपनियों ने अमेरिका के साथ स्पॉट मार्केट के बजाय लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट किया है, इससे सप्लाई तो सुनिश्चित होगी, लेकिन लागत को लेकर नई चुनौती भी खड़ी हो गई है।
क्यों महंगा पड़ सकता है सिलेंडर…?
फिलहाल एलपीजी सब्सिडी की गणना ‘सऊदी कॉन्ट्रैक्ट प्राइस’ (Saudi CP) के आधार पर की जाती है, जो पश्चिम एशिया से आने वाली सप्लाई का मानक माना जाता है, लेकिन अमेरिका से होने वाले नए करार के बाद तेल कंपनियां सब्सिडी फॉर्मूले में ‘अमेरिकी स्टैंडर्ड प्राइस’ और अटलांटिक महासागर से आने वाली गैस की लॉजिस्टिक कॉस्ट को जोड़ने की मांग कर रही हैं,विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका से एलपीजी मंगाने में परिवहन खर्च सऊदी अरब के मुकाबले लगभग चार गुना अधिक है,ऐसे में यह सौदा भारत के लिए तभी फायदेमंद साबित होगा, जब अमेरिकी गैस की कीमत इतनी कम हो कि वह महंगे परिवहन खर्च की भरपाई कर सके।

आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर…?
ऊर्जा क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि यदि अमेरिकी सप्लाई पर पर्याप्त छूट नहीं मिली, तो बढ़ी हुई,लागत का बोझ या तो सरकार को उठाना पड़ेगा या फिर उपभोक्ताओं पर डाला जाएगा। सरकार अगर मौजूदा स्तर पर सब्सिडी जारी रखती है, तो उस पर वित्तीय दबाव बढ़ेगा, वहीं, सब्सिडी में कटौती की स्थिति में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ना तय माना जा रहा है।
इसका सबसे ज्यादा असर उज्ज्वला योजना के करोड़ों लाभार्थियों और मध्यम वर्गीय परिवारों पर पड़ सकता है।
मौजूदा कीमतें और आंकड़े
दिल्ली में वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है। आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे 1 दिसंबर 2025 तक देश के लगभग 10.35 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं,हालांकि, देश में कुल एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या करीब 33 करोड़ है और भविष्य की कीमतों को लेकर इन सभी में चिंता बनी हुई है।
आगे क्या होगा ये तो भविष्य के गर्भ हैं…?
फिलहाल सरकार नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले पर मंथन कर रही है, लेकिन बढ़ते लॉजिस्टिक खर्च और आयात लागत को देखते हुए आने वाले समय में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने की आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता,ऐसे में घरेलू बजट पर गैस की मार पड़ना लगभग तय माना जा रहा है।










