बलरामपुर।फसल गिरदावरी में लापरवाही पर पटवारी निलंबित जिले में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली है, फसल गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी विवेक शुभम वैभव को निलंबित कर दिया गया है,यह कार्रवाई कलेक्टर राजेंद्र कटारा द्वारा की गई है,प्राप्त जानकारी के अनुसार, फसल गिरदावरी से संबंधित कार्यों की जांच के दौरान पटवारी द्वारा गंभीर लापरवाही सामने आई। जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की।

प्रशासन का कहना है कि फसल गिरदावरी किसानों से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य में पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं,इस कार्रवाई के बाद राजस्व अमले में हड़कंप मच गया है, और अन्य कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।










