खैरागढ़ /गंडई। पूज्य बाबा गुरू घंसी दास जयंती सतनामी समाज ने धूम धाम से मान्या वहीं वार्ड न 8 से रैली निकली बाजे गाजे के साथ गंडई रेस्ट हाउस तक गए फिर वहां से वार्ड नंबर 8 रावण पर सभा स्थल पर पहुंचे रास्ते भर पूज्य बाबा गुरु घासीदास जिंदाबाद सतनामी समाज जिंदाबाद के नारे लगाते रहे सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना किया फिर पाला चढ़ाया गया पूज्य बाबा गुरू घंसी दास जी को हर समाज के लिए पूज्य हैँ।
बाबा ने हर इंसान को एक समान मानते थे, बाबा जी बोलते थे, मनखे मनखे एक समान 18 दिसंबर से पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाई जाती है,जो 31 दिसंबर तक की जयंती मनाई जाती है ,कार्यक्रम के मुख्य तिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह रहे जिन्होंने अपने उदबोधन में बोले पूज्य बाबा जी के बातएं हूए,रास्ते पर चलो तो सभी का उद्धार है , गिरथपुरी मे क़ुतुब मीनार से भी ऊँचा जेतखाम बनया गया हैँ ।
पूज्य बाबा जी सभी सही रास्ते पर चलने को कहे हैँ, हर बुराई से दूर रहें सत्य का मार्ग ही चुने कार्य क्रम में मौजूद रहे वार्ड नंबर 8 पार्षद सुमन पाटले जिन्होने सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनकर सम्मान किया, इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष राजेश मेहता पार्षद दिलीप ओगरे युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रवि भावनानी पूर्व एल्डरमैन श्रीमती उषा रात्रे राकेश टंडन आत्मा राम महिलांगे रोहित मारकंडे वहीं समाज के द्वारा मंदिर कई जगह से जर जर होगई हैँ।
मरमत के लिए मांग किए जिला पंचयात उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि इंजीनियर एस्टीमेट बनाकर लाये मैं जो भी खर्च आएगा वह राशि दूंगा वहीं समाज के समस्त लोग मौजूद रहें , कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडी अध्यक्ष जीवन दास रात्रे ने किया।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










