रायपुर । छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर फिलहाल कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में चल रही ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है,मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, अगले 48 घंटों तक कुछ इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जिससे सुबह और देर रात कड़ाके की ठंड महसूस होगी,
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर बना रहेगा, खास तौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तर एवं मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ चुनिंदा इलाकों में शीतलहर का प्रभाव अधिक देखा जा सकता है,इन क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के चलते सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा सर्दी महसूस होगी।
प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में दर्ज किया गया है, जहां रात का तापमान गिरकर 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, वहीं दुर्ग में दिन का तापमान सबसे अधिक 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर साफ तौर पर देखा जा रहा है,राजधानी रायपुर में भी ठंड का असर दिखाई दे रहा है, 29 दिसंबर को सुबह के समय हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है, यहां अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है,कुल मिलाकर, CG Weather Update के अनुसार प्रदेश में आने वाले कुछ दिन सर्द बने रहेंगे, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और विशेष सावधानी रखें।










