खैरागढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आजीविका को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रशासन द्वारा व्यापक पहल की गई है, 26 दिसंबर 2025 को जिले की 221 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर ग्रामीणों को “विकसित भारत – रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण)” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
दिसंबर 2025 में पारित नया कानून विकसित भारत – रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) (VB-GRAMG), जिसे ‘जी राम जी (G RAM G) अधिनियम’ भी कहा जा रहा है, अब ग्रामीण भारत में रोजगार का नया आधार बनेगा, यह अधिनियम वर्ष 2005 से लागू मनरेगा (MGNREGA) कानून का स्थान लेगा,जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में आयोजित विशेष ग्राम सभा में कलेक्टर इन्द्रजीत एस. चंद्रावल ने स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों को नवीन योजना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने जल संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता देने, अधिक से अधिक विकास कार्य स्वीकृत कराने तथा ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया,इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत केसीजी प्रेम कुमार पटेल ने आजीविका संवर्धन हेतु डबरी निर्माण की उपयोगिता बताई और हर घर सोखता गड्ढा निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत कटंगीकला में भी विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रकाश कुमार तारम (प्रभारी परियोजना अधिकारी), गीत कुमार सिन्हा (उप संचालक पंचायत), प्रेमचंद देवांगन (सहायक परियोजना अधिकारी) सहित विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे,ग्राम सभा में योजना के उद्देश्यों, लाभों और क्रियान्वयन प्रक्रिया पर ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान से ग्रामीणों में नई योजना को लेकर सकारात्मक माहौल बना है और ग्रामीण विकास एवं रोजगार सृजन की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रिपोर्टर: राशिद जमाल सिद्दीकी










