मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में 115 अटल परिसरों का किया वर्चुअल लोकार्पण….

खैरागढ़ /गंडई। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को भाजपा द्वारा अटल स्मृति दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में एक साथ 115 अटल परिसरों का लोकार्पण किया, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।



गंडई नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 6 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया,नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा गंडई सहित पूरे प्रदेश में 115 अटल परिसरों का वर्चुअल लोकार्पण किया गया है, जो अटल जी के प्रति सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 6 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण


नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे रायपुर की उस ऐतिहासिक सभा में उपस्थित थे, जहां अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की घोषणा की थी, उन्होंने कहा कि अटल जी अपने वचनों के पक्के थे,और आज हम उनकी 101वीं जयंती मना रहे हैं।

लाल टारकेश्वर शाह खुसरो अध्यक्ष नगर पंचायत



भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जो कहते थे, उसे पूरा करते थे,उनका जीवन सादगी से भरा रहा,और वे अपनी बातों को कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत करते थे,वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि अटल जी जब संसद में बोलते थे, तो सभी सांसद शांत होकर उनकी बात सुनते थे,और उनके विचारों पर अमल भी करते थे, अटल जी की प्रशंसा करना सूरज को रोशनी दिखाने के समान है।

श्याम पाल ताम्रकार



कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मेहता, सांसद प्रतिनिधि राकेश ताम्रकार, पार्षद तामेश्वर साहू, अशोक मुरार, दिलीप ओगरे, अमन सोनी, श्रीमती सोनल क्रांति ताम्रकार, ममता मनीष सोनी, राकेश निषाद, यतीश कुजाम, सुमन पाटले, श्रीमती मनीषा मरकाम, सावंत देवांगन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टेकन देवांगन, डॉ. नारायण चतुर्वेदी, राकेश जयसवाल, राकेश टंडन, दिनेश भट्ट, शैलेंद्र दुबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा चौबे, आशा कुर्रे, अंजनी देवांगन सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे,कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया।

रिपोर्टर: राशिद जमाल सिद्दीकी