नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले छह दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम के तल्ख तेवर बने रहने का अनुमान जताया है,उत्तर भारत समेत कई राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के भी आसार हैं।
घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 26 दिसंबर तक, असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक तथा हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 30 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है,इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम-मेघालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 25 से 29 दिसंबर के दौरान घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

शीतलहर और शीत दिवस का अलर्ट
IMD ने कोल्ड अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 25 से 28 दिसंबर तक शीत दिवस से लेकर भीषण शीत दिवस की स्थिति बन सकती है,उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 25 से 27 दिसंबर तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 और 26 दिसंबर को शीत दिवस रहने की संभावना है, वहीं झारखंड में 26 से 27 दिसंबर, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 26 से 28 दिसंबर तथा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 से 30 दिसंबर के दौरान शीतलहर चलने का अनुमान है।
https://x.com/Indiametdept/status/2004156440039072080?s=20
बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 27 से 31 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है,वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26, 30 और 31 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना जताई गई है,
इसके साथ ही 27 से 31 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है।
सावधानी बरतने की अपील
घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।










