बस्तर। छत्तीसगढ़ सीमा से लगे ओड़िसा के कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है, कंधमाल जिले के चाकापाड़ इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर गणेश उईके मारा गया।

यह कार्रवाई उड़ीसा की स्पेशल फोर्स SOG, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमों द्वारा की गई,मुठभेड़ कंधमाल जिले के गंजम जिले से लगे राम्पा के जंगलों में हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने दो महिला नक्सलियों समेत कुल चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं,वहीं मौके से दो INSAS राइफल और एक .303 राइफल भी जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात भी हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर किया था।

पूरे ऑपरेशन की निगरानी उड़ीसा पुलिस के DIG ऑपरेशन IPS अखिलेश्वर सिंह स्वयं कर रहे हैं,कंधमाल के एसपी भी लगातार मौके पर मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ऑपरेशन में उड़ीसा की स्पेशल फोर्स SOG की 20 टीमें और सीआरपीएफ की 3 टीमें तैनात की गई हैं,फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, और सुरक्षा बल किसी भी संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं, इस कार्रवाई को नक्सलियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।










