युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन…..

खैरागढ। गंडई तिरंगा चौक पर युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया,इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास किया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।



प्रदर्शन के दौरान गुलशन तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है, और अब युवा कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ेगी, उन्होंने भिलाई को लेकर चिंता जताते हुए,कहा कि भिलाई, जिसे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बसाया था, उसे बेचने की साजिश की जा रही है, उनका आरोप है कि निजीकरण के नाम पर भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ को उद्योगपतियों के हवाले करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे आम जनता और आने वाली पीढ़ियों को भारी नुकसान होगा।


गुलशन तिवारी ने बताया कि भिलाई को बचाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव लगातार अनशन पर बैठे हैं,और युवा कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, उन्होंने कहा कि निजीकरण से जनता का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा और इसका विरोध सड़क से सदन तक किया जाएगा।



युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने श्री सीमेंट फैक्ट्री का भी विरोध करते हुए स्पष्ट किया कि उनके क्षेत्र में किसी भी हालत में सीमेंट फैक्ट्री नहीं खुलने दी जाएगी, उन्होंने कहा कि यहां के किसान तीन फसल लेते हैं, खुशहाल हैं, और अपनी जमीन किसी भी कीमत पर उद्योगपतियों को नहीं बेचेंगे।

पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई,पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप करते हुए पुतला छीन लिया और पानी डालकर उसे बुझा दिया, जिससे पुतला दहन पूरी तरह नहीं हो सका।

गुलशन तिवारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस



इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के साथ मनु चंदेल, रंजीत चंदेल, क्रांति ताम्रकार, अमन सोनी, अमित टंडन सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने “भाजपा मुर्दाबाद” और “नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” के नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की।

रिपोर्टर: राशिद जमाल सिद्दीकी