रायपुर में ड्रग्स सप्लाई करते 5 गिरफ्तार, नागपुर का तस्कर भी शामिल

रायपुर | न्यू ईयर से पहले ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़
न्यू ईयर ईव के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन निश्चय के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए, एम.डी.एम.ए. ड्रग्स की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय सिंडिकेट का खुलासा किया है, पुलिस ने न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित वरण अपार्टमेंट में दबिश देकर नागपुर के तस्कर, एक इवेंट ऑर्गेनाइजर समेत कुल 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालिका भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम एम.डी.एम.ए. ड्रग्स, 4 मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

जांच में सामने आया है कि पराग बरछा उर्फ रघु रायपुर में ड्रग्स का मुख्य सप्लायर था, जबकि शुभम राजूधावड़े नागपुर से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था,आरोपी न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने की तैयारी में थे।

लखन पटले एएसपी रायपुर



पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं इस नेटवर्क से जुड़े अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है,रायपुर पुलिस का कहना है कि नए साल के दौरान अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।