मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का धरना…..

जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सोमवार को कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया,यह धरना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम बदलकर “जी राम जी” किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया।



बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार राजनीतिक द्वेष की भावना से प्रेरित होकर मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने का सुनियोजित प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में योजना का नाम बदलने के लिए विधेयक लाया जाना बेहद आपत्तिजनक है।



धरना प्रदर्शन शहर के संजय बाजार के समक्ष आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए, कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज विशेष रूप से उपस्थित रहे,उन्होंने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए रोजगार और सम्मान की गारंटी है, इसके नाम और मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करना भाजपा की जनविरोधी सोच को दर्शाता है।

दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष



दीपक बैज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र और राज्य सरकार ने मनरेगा को खत्म करने या उसका नाम बदलने का प्रयास बंद नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में आंदोलन को और तेज करेगी,धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए,मनरेगा की रक्षा की मांग की,कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी अंतिम दम तक मनरेगा और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी।

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी