जांजगीर-चांपा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे,वे छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “जनादेश परब” कार्यक्रम में शामिल होंगे,इस अवसर पर जेपी नड्डा जिले में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे।

जनादेश परब के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और शासन की उपलब्धियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और आम नागरिकों की मौजूदगी रहने की संभावना है, केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं,जनादेश परब को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है और इसे सरकार व जनता के बीच सीधे संवाद का मंच माना जा रहा है।










