बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत त्रिकुंडा गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि सभी ने घर में बने भोजन में कोदो चावल का सेवन किया था,खाना खाने के कुछ ही समय बाद पीड़ितों को उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी शिकायतें होने लगीं। हालत बिगड़ते देख परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी को तत्काल सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
डॉक्टरों के अनुसार, सभी मरीजों की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है,और चिकित्सकीय निगरानी में उपचार किया जा रहा है,प्रारंभिक तौर पर फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है,
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है, कोदो चावल के नमूने जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि बीमारी के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके,इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और लोग खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।










