नई दिल्ली | नए साल 2026 की दस्तक के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आ सकती है,केंद्र सरकार और तेल कंपनियां घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर गंभीरता से विचार कर सकती हैं, यदि ऐसा होता है, तो यह करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए नए साल का बड़ा तोहफा साबित होगा।
लंबे समय से नहीं बदले घरेलू गैस के दाम
गौरतलब है कि 9 मार्च 2024 के बाद से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस दौरान जहां 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कई बार संशोधन हुआ, वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर बने रहे, जिससे आम उपभोक्ताओं को निराशा हाथ लगी।
प्रमुख शहरों में वर्तमान कीमतें
फिलहाल राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में उपलब्ध है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिससे उन्हें गैस 503 रुपये में मिल रही है।
अन्य महानगरों की बात करें तो—
कोलकाता: 879 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये

वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 1580.50 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये के आसपास चल रही हैं।
कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है,फिलहाल ब्रेंट क्रूड करीब 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो बीते कुछ वर्षों का निचला स्तर माना जा रहा है, वैश्विक स्तर पर आपूर्ति बढ़ने और मांग में अपेक्षित तेजी न आने के चलते कच्चे तेल के दाम दबाव में हैं।
उपभोक्ताओं को मिल सकता है,सीधा लाभ
ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से रिफाइनिंग कंपनियों की लागत घटी है,और उनके मार्जिन में सुधार हुआ है,चूंकि एलपीजी का उत्पादन कच्चे तेल के शोधन से ही होता है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी का असर घरेलू गैस सिलेंडर के दामों पर पड़ना स्वाभाविक है,अब सभी की निगाहें तेल कंपनियों की अगली मूल्य समीक्षा पर टिकी हैं, यदि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की घोषणा होती है, तो नए साल की शुरुआत आम जनता के लिए राहत और सुकून लेकर आ सकती है।










