जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट मिला

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही बी-टेक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान प्रिंसी कुमारी, निवासी जमशेदपुर (टाटा), झारखंड के रूप में हुई है। वह पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर बी-टेक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी,बीती रात छात्रा ने अपने हॉस्टल रूम में फांसी लगा ली,घटना सामने आते ही पूरे हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई।


सूचना पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को घरघोड़ा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए पढ़ाई और पारिवारिक अपेक्षाओं को लेकर आत्मग्लानि व्यक्त की है,फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है,और हॉस्टल में रह रहे,अन्य छात्रों व संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है, मामले की हर पहलू से जांच जारी है।